लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। इंग्लिश मोहल्ला स्थित काली स्थान में चार दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का भव्य आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। जिसको लेकर मंदिर में आचार्य लव कुश के द्वारा पूजा अर्चना उपरांत कलश शोभा यात्रा निकाली जिसे नप उपाध्यक्ष शंकर राम के द्वारा माथे पर कलश देकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का वातावरण बना हुआ है। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा के साथ हुई। शोभा यात्रा काली मंदिर से निकाली गई जो इंग्लिश मोहल्ला, विद्यापीठ चौक और थाना चौक होते हुए पुनः इंग्लिश मोहल्ला में समाप्त हुई। यात्रा में डीजे, हाथी, घोड़े तथा सजीव झांकियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया। भक्तगण भगवान हनुमान के जयकारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। यजमान के रूप में वार्ड पार्ष...