भागलपुर, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका कटाव स्थल पर फंसे एक वृद्ध का शव पुलिस ने शुक्रवार को शाम बरामद किया था। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी। पुलिस ने शव की पहचान को लेकर शव का फोटो कई सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया था। पुलिस को आशंका है कि नहाने के क्रम में वृद्ध डूब गए होंगे। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर तीन दिन पहचान के लिए रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...