भागलपुर, जून 12 -- सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर इंग्लिश डायवर्सन के पास बुधवार की देर रात दो ट्रक खराब हो गया। डायवर्जन में गाड़ी फंस जाने के बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। वहीं देर रात के बाद से ही इंग्लिश डायवर्जन से लेकर घोघा तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि डायवर्जन के पास थोड़ी सी जगह में हल्के वाहन निकल रहे थे। उमस भरी गर्मी में भारी वाहन के चालक बेहाल थे। सबौर पंचमुखी हनुमान मंदिर, हाई स्कूल बाबूपुर मोड़, इंग्लिश फरका, मसाढ़ू, शंकरपुर सहित अन्य जगहों पर रुक-रुक कर जाम भी लग रहा था। जाम में मसाढ़ू के समीप दो एंबुलेंस भी फंसी हुई थी। जहां पुलिस वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि 6 घंटा से अधिक वाहनों की लंबी कतार लगी है। हालांकि दोपहर बाद ट्रक को ठीक कर हटाया गया और आवागमन धीरे...