अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बीपीएड की तैराक छात्रा आफरीन जबीं ने इंग्लिश चैनल तैर पारकर रिकॉर्ड बनाने के बाद सोमवार को अलीगढ़ वापस लौटीं। एएमयू में वापस आने पर एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने उनको सम्मानित किया। एएमयू कुलपति ने आफरीन को 'एएमयू की खेल प्रतीक करार दिया। 29 जुलाई 2025 को आफरीन ने डोवर (यूके) से कैप ग्रिस-नेज (फ्रांस) तक 34 किलोमीटर की एकल तैराकी मात्र 13 घंटे 13 मिनट में पूरी की, जिससे वह विश्व के चुनिंदा सहनशक्ति तैराकों की सूची में शामिल हो गईं। इस उपलब्धि ने एएमयू, पश्चिम बंगाल और पूरे देश को गर्व से भर दिया है। आफरीन ने अपने माता-पिता, एएमयू और देश का इस साहसिक प्रयास में निरंतर समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व ओलंपिक खेलों में...