कोडरमा, फरवरी 18 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। एसओएफ द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा में सेक्रेड हार्ट स्कूल की दो छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है। जबकि 18 बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया है। प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल से 20 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं में क्लास दो की छात्रा नव्या श्री और क्लास सातवीं की छात्र संध्या कुमारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा एसओएफ की ओर से अरीब अहमद फारूकी, मो अलमास अंसारी,अदीब अहमद,एंजेल अनुषा,अंबिका,जारा अरमान,नंदनी,हर्षिका सोनी,साक्षी बरहपुरिया,अनन्या,बासु गौतम,सौम्या,कौशतुभी काव्या,इलमा परवेज,आरोही सोनकर,शिवम यादव,मो फरहान,समर गौतम को सर्टिफिकेट दिया गया है। बच्चों की इस सफलता पर प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा और उप प्राचार्य प्रवीण कुम...