हमीरपुर, नवम्बर 4 -- वन विभाग की टीम ने कार्य क्षेत्र से बाहर की बात कहकर पल्ला झाड़ा भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इंगोहटा में कटखने बंदर के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। अभी तक यह एक दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कार्यक्षेत्र से बाहर बताकर पल्ला झाड़ लिया है। इंगोहटा निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि गांव में रीक्षा तालाब के समीप कटखने बंदर का आतंक है। इसने गांव निवासी मासूम बच्ची पांच वर्षीय नंदिनी, 18 वर्षीय आशीष कुमार, 35 वर्षीय प्रदीप कुशवाहा, उनकी पत्नी, 33 वर्षीय शिवकुमार, 30 वर्षीय राजेश कुमार आदि एक दर्जन को बुरी तरह से काटा है। वहीं शिवकुमार को तीन बार यह बंदर काट चुका है सभी लोग उपचार करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बंदर का आतंक एक माह से गांव ...