बरेली, सितम्बर 16 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम के तहत चयनित सीएचसी फरीदपुर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर ताराखांस का वर्चुअल मूल्यांकन केंद्र सरकार की टीम ने किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की ओर से नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर चयनित किए गए हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर गुणवत्ता परक और आवश्यक संसाधन सहित स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस को मिल सके। आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर ताराखांस फरीदपुर का वर्चुअल मूल्यांकन किया गया है। इसकी रिपोर्ट बाद में सरकार की तरफ से भेजी जाएगी। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात...