बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गुरुवार को जिले के सभी ब्लॉकों में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीके से आच्छादित कराया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके चौधरी खुद गांव-गांव इंकार वाले परिवार के घरों पर पहुंचे और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण के फायदे बताए व न लगने पर होने वाले संभावित नुकसान बताए तो परिवार के लोग टीका लगवाने को तैयार हो गए। डीआईओ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत इंकार और शून्य डोज वाले बच्चों के क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया। इसी क्रम में ब्लॉक भानपुर के ग्राम हसनगढ़ में सीएसओ कोऑर्डिनेटर क्रिस्टी श्रीवास्तव, डीएमसी नीलम यादव के साथ भ्रमण किया। इस दौरान तीन शून्य डोज और पांच इंकार किए हुए बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण कराया गया।...