जहानाबाद, अगस्त 13 -- अरवल, निज संवाददाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि विपक्ष द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर वोट काटने का आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्ष के गलत राजनीति के कारण मैने अपनी पूरी पार्टी के साथ भाजपा का दामन थामने का फैसला किया हूं। उक्त बातें अरवल के अतिथि गृह में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा में एनडीए मगध, सारण, रोहतास के क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी इंकलाब का बीजेपी में विलय होना तय है। उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी का विलय कब होगी। हालांकि कहा कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता शहीद जगदेव बाबू सपना था कि हमीद नगर सिंचाई परियोजना के तहत जिले के किसानों को उनक...