हरिद्वार, अक्टूबर 4 -- इंकलाबी मजदूर केंद्र के दो दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन में शनिवार को कहा गया कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। किसान, मजदूर की आवाज को दबाया जा रहा है। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है,उस पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। त्रिमूर्ति नगर के बैंक्वेट हॉल में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किया। वक्ताओं ने कहा कि देश के घटनाक्रम को देखते हुए सतर्कता की आवश्यकता है। कहा कि सरकारी संपत्तियां को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। पेपर लीक जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इसके कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर विदेश नीति शून्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...