सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर स्मृति पार्क से इंकलाबी नौजवान सभा व आइसा ने मार्च निकाल कर जेपी चौक पर सोमवार को नुक्कड़ सभा की। साथ ही वोटर पुनरीक्षण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य पर रोक नहीं लगायी गयी तो बिहार में 9 तारीख को होने वाले चक्का जाम में मजबूती से आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा उतरेगा। मार्च को संबोधित करते इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग वोटर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है, लेकिन यह वोटरों का पुनरीक्षण नहीं बल्कि बिहार की जनता की नागरिकता जांची जा रही है। आजादी के बाद 75 साल में आज तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम वोटर अगर अवैध हैं तो 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद चुनकर आई सरकार भी अवैध है। ऐसे में पीएम म...