बेगुसराय, जुलाई 8 -- बलिया, एक संवाददाता। इंकलाबी नौजवान सभा ने अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ मंगलवार को डंडारी में आक्रोश मार्च निकाला। राज्य परिषद के सदस्य राम कुमार तांती ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए नौजवानों का निर्णायक हस्तक्षेप है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पूरी प्रक्रिया नए युवा वोटर, गरीब, दलित, मजदूर, प्रवासी और वंचित तबकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है और इसका सीधा लाभ सत्ताधारी भाजपा-जदयू गठबंधन को पहुंचाना है। जिस राज्य में जन्म प्रमाणपत्र सिर्फ 2.8 प्रतिशत लोगों के पास हो, वहां करोड़ों मतदाताओं से पासपोर्ट, जमीन के कागज, एनआरसी जैसी दुर्लभ और अपवर्गीय दस्तावेज मांगना एक तरह की वोटबंदी है। मौक...