गिरडीह, जून 26 -- सरिया, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने सरिया थाना का घेराव किया। बुधवार दोपहर इंकलाबी सभा से जुड़े सैकड़ों लोग सरिया स्टेडियम में जमा हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में हाथों में बैनर, झंडे लिए पूरे सरिया बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान लोग जमकर नारे लगा रहे थे जिसमें बाबा आंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे, आंबेडकर की मूर्ति खंडित करनेवालों को गिरफ्तार करो, सरिया पुलिस हाय-हाय समेत अन्य नारों को लगाते हुए वापस सरिया पहुंचे। नौजवान सभा के कार्यकर्ता थाना परिसर घुसते उसके पहले ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाना गेट को बंद कर दिया। जिसके बाद लोग गेट के पास ही बैठ गए और सभा शुरू कर दी। सभा को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने कहा कि कुसमरजा गांव में बाब...