गंगापार, मार्च 16 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व जिला मंत्री अम्बिका मिश्रा का झूंसी स्थित छतनाग घाट में इंकलाबी नारों के साथ रविवार को अंतिम विदाई दी गई। 15 मार्च को देर शाम उनका निधन हो गया। अंबिका मिश्रा ने 1955-56 में अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने तथा जिले के मंत्री एव॔ राज्य कौंसिल के सदस्य रहे। कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन के समय 1964 में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के साथ जुड़ गए। प्रयागराज में पार्टी के जिला सचिव चुने गए।‌‌ 1962 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़े थे। अपने राजनीतिक जीवन में वह लगभग दो वर्ष तक जेल तथा एक वर्ष तक भूमिगत भी रहे। उत्तर प्रदेश में खेत मजदूर सभा के संस्थापक सदस्य तथा इसके प्रांतीय महासचिव एवं अध्यक्ष ...