नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' के सुपरहिट साबित होने के बाद अब मेकर्स 'दृश्यम 3' लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। स्पष्ट कर दें, ये अजय देवगन वाली 'दृश्यम' नहीं है। ये साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' है। अजय देवगन ने मोहनलाल की 'दृश्यम' का ही हिंदी में रीमेक बनाया था।मोहनलाल ने दिया हिंट गुरुवार के दिन मोहनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर 'दृश्यम 3' की घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर डायरेक्टर जीतू जोसेफ और एंटनी पेरुम्बावूर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "अतीत कभी चुप नहीं रहता..'दृश्यम 3' कंफर्म हो गई है.।" एक्टर का कैप्शन पढ़ने के बाद उनके फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि एक बार फिर आईजी गीता प्रभाकर की ...