नई दिल्ली, मार्च 17 -- शाओमी इस साल अपने नए टैबलेट्स को लॉन्च करने वाला है। इस लिस्ट में रेडमी ब्रैंड का गेमिंग टैबलेट भी शामिल है। कंपनी इस टैब को इस साल की तीसरी तिमाही में रेडमी K80 अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार यह गेमिंग टैब जुलाई या अगस्त में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसका ऑफिशियल नाम क्या होगा इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह टैब रेडमी पैड प्रो के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।मिल सकता है 8.8 इंच का डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर लीक रिपोर्ट के अनुसार रेडमी के अपकमिंग टैब में आपको 8.8 इंच का LCD पैनल देखने को मिलेगा। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर ...