नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- OYO IPO: ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी PRISM, जो ओयो की पैरेंट कंपनी है, ने शेयर बाजार में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने सेबी के पास गोपनीय तरीके से DRHP दाखिल कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, PRISM इस IPO के जरिए करीब Rs.6,650 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी शेयरों का होगा और इससे कंपनी की वैल्यूएशन 7 से 8 अरब डॉलर के बीच आंकी जा रही है।शेयरहोल्डर्स से मिली मंजूरी, बैंकों की टीम भी बढ़ी IPO से पहले PRISM को 20 दिसंबर 2025 को हुई एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, फाइनल इश्यू बाजार की स्थिति और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा। शुरुआत में कंपनी ने ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और सिटीबैंक को बुक रनिंग लीड मैनेजर...