नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Oppo जल्द ही अपनी Find X9 सीरीज पेश करने जा रहा है, जो Find X8 सीरीज का सक्सेसर होगी। कंपनी ने चीन में इस लाइनअप को 16 अक्टूबर को लॉन्च करना कन्फर्म कर दिया है। उससे पहले ही, स्टैंडर्ड Oppo Find X9 भारत की BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसका मतलब है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी जल्द एंट्री कर सकता है। टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक, CPH2791 मॉडल नंबर वाले Oppo डिवाइस को 19 सितंबर को BIS साइट पर देखा गया। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह Oppo Find X9 ही है। हालांकि BIS लिस्टिंग ने स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे इसके भारत लॉन्च की संभावना और मजबूत हो गई है। यह भी पढ़ें- केवल Rs.9999 में सबसे मजबूत 5G फोन! Oppo K13x 5G पर सबसे बड़ा डिस्काउंटOppo...