नई दिल्ली, फरवरी 14 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से Galaxy Unpacked इवेंट में कन्फर्म किया गया था कि स्लिम फॉर्म फैक्टर वाला Galaxy S25 Edge भी जल्द मार्केट का हिस्सा बनेगा। लंबे वक्त से इस फोन से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं, हालांकि अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। अब यह फोन Geekbench लिस्टिंग में दिखा है और इससे जुड़े कुछ और डीटेल्स भी सामने आए हैं। Galaxy S25 Edge को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर SM-S937B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह डिवाइस दमदार रहने वाला है। लिस्टिंग में दिखा है कि इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 2806 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 8416 पॉइंट्स रहा है। पता चला है कि इस फोन में 10.69GB की ऐक्टिव रैम है, यानी यह मॉडल 12GB रैम के साथ आ सकता है। यह भी पढ़ें- Samsung का सबसे सस्ता 5...