नई दिल्ली, जुलाई 2 -- चाइनीज टेक कंपनी HONOR ने अपने नए स्मार्टफोन HONOR X9c 5G के भारत में लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह डिवाइस 7 जुलाई, 2025 को Amazon.in पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च होगा। शानदार डिजाइन, दमदार AI कैमरा और बेहतरीन बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ यह फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट में बाकी ब्रैंड्स को सीधी टक्कर दे सकता है। इसके की-स्पेसिफिकेशंस भी ब्रैंड की ओर से शेयर किए गए हैं। HONOR X9c 5G को खास ट्रिपल-रेजिस्टेंस टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है, जो नमी, धूल और गिरने से सुरक्षा देती है। इसका 7.98mm का अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल और 3D प्रोटेक्शन डिजाइन इसे मजबूती और स्टाइल दोनों में दमदार बनाता है। इसके SGS सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी फीचर्स इसे बिल्ड-क्वॉलिटी के मामले में धांसू बनाते हैं। यह भी पढ़ें- Nothing Phone 3 की आधे से भी कम कीमत में...