नई दिल्ली, जनवरी 22 -- Phone Pe IPO: डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे (PhonePe) ने अपने आईपीओ की तैयारी को एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। बेंगलुरु स्थित और वॉलमार्ट समर्थित इस कंपनी ने सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल कर दिया है। इसके जरिए कंपनी शेयर बाजार से फंड जुटाने की योजना बना रही है। खास बात यह है कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। 21 जनवरी को दाखिल दस्तावेज के मुताबिक, कुल 5.06 करोड़ इक्विटी शेयर मौजूदा शेयरधारक बेचेंगे और इससे मिलने वाली पूरी रकम उन्हीं को जाएगी, कंपनी के पास कोई नया पैसा नहीं आएगा।क्या है डिटेल आईपीओ में सबसे बड़ा हिस्सा प्रमोटर डब्ल्यूएम डिजिटल कॉमर्स होल्डिंग्स बेचने जा रहा है, जो वॉलमार्ट इंटरनेशनल होल्डिंग्स के स्वामित...