नई दिल्ली, जून 24 -- टीवी की दुनिया में एक नया रिएलिटी शो आ रहा है। इस रिएलिटी शो का नाम 'गोरी चले गांव'। इस शो का कॉन्सेप्ट बाकी रिएलिटी शोज से बिल्कुल अलग और नया है। इस शो में भी सेलेब्स नजर आएंगे। अभी तक इस शो का हिस्सा बनने वाले सेलेब्स की कन्फर्म लिस्ट तो सामने नहीं आई है, लेकिन एक टेंटेटिव लिस्ट सामने जरूर आई है।क्या है शो का कॉन्सेप्ट? 'गोरी चले गांव' असल में एक अनोखा सोशल एक्सपेरिमेंट है, जिसमें ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर गांव की सादी और असली जिंदगी जीती नजर आएंगी। शो का मकसद है-शहर की मॉडर्न, स्टाइलिश और सोशल मीडिया स्टार्स को गांव के माहौल, वहां की चुनौतियों और देसी कल्चर से रूबरू कराना। ये सेलिब्रिटीज गांव की आम लड़कियों की तरह खेतों में काम करेंगी, मिट्टी में खेलेंगी, देसी खाना बनाएं...