नई दिल्ली, जनवरी 9 -- Jio IPO: रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स इस साल अपना बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। अगर यह योजना पूरी होती है, तो यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। खबरों के मुताबिक, कंपनी अपनी कुल हिस्सेदारी का सिर्फ 2.5% शेयर बाजार में उतारने पर विचार कर रही है। मौजूदा आकलन के अनुसार जियो की वैल्यूएशन करीब 180 अरब डॉलर बताई जा रही है, ऐसे में 2.5% हिस्सेदारी बेचने से लगभग 4 से 4.5 अरब डॉलर (करीब 35-37 हजार करोड़ रुपये) जुटाए जा सकते हैं। यह आंकड़ा पिछले साल आए हुंडई मोटर इंडिया के 3.3 अरब डॉलर के आईपीओ से भी बड़ा होगा।भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी है और यह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है, जिसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। पिछले छह सालों में...