नई दिल्ली, जनवरी 19 -- Reliance Jio IPO: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अब अपने सबसे चर्चित कदम के बेहद करीब पहुंच चुकी है। जियो प्लेटफॉर्म्स का IPO जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। कंपनी फिलहाल सरकार की ओर से IPO से जुड़े बदले हुए नियमों की अंतिम अधिसूचना का इंतजार कर रही है। जैसे ही यह नोटिफिकेशन आता है, रिलायंस जियो अपना DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि यह IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है, जिसमें $4 से 4.5 अरब डॉलर (करीब Rs.33,000-37,000 करोड़) जुटाए जा सकते हैं।कंपनी ने क्या कहा है रिलायंस जियो के पोस्ट-अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस कॉल में कंपनी के स्ट्रैटेजी हेड अंशुमान ठाकुर ने बताया कि IPO को लेकर अं...