नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Xiaomi, Vivo और Oppo ने चीन में अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिए हैं और अब इन्हें दूसरे बाजारों में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले महीनों में, इन ब्रांड्स द्वारा अपना ध्यान "Ultra" ब्रांड वाले फ्लैगशिप फोन्स पर केंद्रित करने की उम्मीद है, जिनमें बेहतरीन कैमरों के साथ ज्यादा प्रीमियम स्पेसिफिकेशन्स होने की उम्मीद है। एक नए लीक में, टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने Oppo Find X9 Ultra के बारे में कुछ खास जानकारी शेयर की है। दावा है कि यह सबसे बड़ी बैटरी वाला अल्ट्रा मॉडल होगा।Oppo Find X9 Ultra की खास डिटेल्स लीक गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्स्टर के मुताबिक, Find X9 Ultra में दूसरे Ultra फोन्स के मुकाबले सबसे बड़ी बैटरी होगी। बैटरी का सटीक कैपेसिटी का अभी पता नहीं चला है, लेकिन ओप्पो पहले ही कह चुका ह...