नई दिल्ली, जुलाई 6 -- Allied Engineering Works: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले समय में कई कंपनियों के इश्यू लॉन्च होंगे। अब पाइपलाइन में स्मार्ट बिजली विनिर्माता एलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स का आईपीओ भी है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। दाखिल दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स आशुतोष गोयल द्वारा 75 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।क्या है डिटेल नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए पूंजीगत व्यय पर किया जाएगा। इसमें कुंडली सुविधा में स्मार्ट गैस मीटर, स्मार्ट...