नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Xiaomi ने चीन में गुरुवार को अपने लेटेस्ट हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में Xiaomi 17 लॉन्च किया है। यह नया फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस है, जिसे क्वालकॉम ने बुधवार को स्नैपड्रैगन समिट 2025 के दौरान पेश किया था। इसमें तीन लाइका-ट्यून्ड रियर कैमरे भी हैं। Xiaomi 17 में 1.18 मिमी के पतले बेजल्स हैं और इसका वजन लगभग 191 ग्राम है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप के तहत Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max को भी लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड Xiaomi 17 पिछले साल के Xiaomi 15 मॉडल का अपग्रेड है, और इसमें दोनों प्रो मॉडल की तरह सेकेंडरी रियर डिस्प्ले नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में 10 गुना ज्यादा मजबूत है।इतनी है Xiaomi 17 की कीमत Xiaomi 17 की कीमत 12GB+256GB वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 4,499 (...