नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- The Great Indian Kapil Show S4: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 का पहला प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स 20 दिसंबर से यह शो शुरू हो जाएगा। प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा और उनकी कॉमेडी गैंग फिर एक बार दर्शकों को हंसाती गुदगुदाती नजर आ रही है, लेकिन सवाल यह है कि इस सीजन में दर्शकों को क्या कुछ नया देखने को मिलेगा और पिछले 3 सीजन की तुलना में इस बार क्या ऐसा है जो पहले की तुलना में हल्का नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं।कपिल शर्मा खुद करेंगे अतरंगी किरदार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस बार खुद अलग-अलग किरदारों का गेटअप लेकर एक्ट करते नजर आएंगे। पिछले तीन सीजन से जहां कपिल शर्मा या तो शो होस्ट करते हैं या फिर मेहमानों के साथ बातचीत करते हैं, लेकिन पहली बार ओटीटी प्लेटफ...