नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- OnePlus ने आखिरकार अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन के बाजार में उतारा है। नया वनप्लस 13T स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है। फोन एकदम नए रियर कैमरा डिजाइन के साथ आता है, जो इसे एक नया लुक देता है। फोन में 6260mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले है और गोल कोनों के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन है। इस फोन के बैक पैनल में एक बदलाव किया गया है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन का नया लुक देने के लिए इसमें नया "मेटल क्यूब डेको" कैमरा लेआउट दिया है, जो इसे वनप्लस के अन्य फोन से अलग बनाता है। अलर्ट स्लाइडर को भी साउंड या अन्य कामों को टॉगल करने के लिए एक कस्टमाइजेबल बटन से बदल दिया गया है। कितनी है नए फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं स...