नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Samsung Galaxy XR Headset Launched: सैमसंग गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट बुधवार को कंपनी के अक्टूबर 2025 गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इसे सैमसंग के पहले एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट के रूप में लॉन्च किया गया है, जो अंदर लगे दो लेंसों के माध्यम से ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एलिमेंट्स को वास्तविक दुनिया के वातावरण में इंटीग्रेट करता है। इसमें हैंड ट्रैकिंग की सुविधा है, जिससे यूजर नीचे दिए गए सेंसर की बदौलत विजेट्स और ऐप्स को हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकता है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2+ जेनरेशन 2 चिपसेट से लैस है, और यह पहला ऐसा डिवाइस है जो आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड XR पर चलता है।इतनी है Samsung Galaxy XR Headset की कीमत सैमसंग गैलेक्सी एक्सआर हेडसेट की कीमत अमेरिका में इसके एकमात्र 16GB रैम + 256GB स...