नई दिल्ली, जून 11 -- रेड मैजिक ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट गेमिंग टैबलेट, Red Magic Gaming Tablet 3 Pro लॉन्च किया है। कंपनी इसे इंडस्ट्री का पहला OLED गेमिंग स्मॉल टैबलेट कह रही है। इसमें इमर्सिव गेमिंग और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल हार्डवेयर सेटअप दिया गया है। टैब में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने फिलहाल इस टैबलेट को चीन में लॉन्च किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...Red Magic Gaming Tablet 3 Pro की खासियतOLED डिस्प्ले वाला पहला छोटा गेमिंग टैब रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट 3 प्रो में 9.06 इंच का OLED गेमिंग डिस्प्ले है। 4.9 एमएम अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स की बदौलत यह पैनल 90.1% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। यह 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जिसमें ग्लोबल पीक 1...