नई दिल्ली, फरवरी 20 -- 4 मार्च को Nothing अपनी Phone 3a सीरीज को लॉन्च करने वाली है। फोन (3a) सीरीज में दो फोन शामिल होंगे जो फोन (3a) और फोन (3a) प्रो हैं। अब Nothing Phone 3a Pro से जुड़ी एक बड़ी डिटेल सामने आई है। खबर है कि फोन (3ए) सीरीज में कंपनी स्नैपड्रैगन चिप का यूज करेगी। गीकबेंच लिस्टिंग में खुलासा हुई है कि Phone 3a Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 होगा। Nothing Phone 3a Pro को एड्रेनो 810 जीपीयू, 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 15 के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC के होने का पता चलता है। Nothing Phone 3a सीरीज कैमरा डिटेल्स दोनों नथिंग फोन में अलग कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है। नथिंग फोन 3ए में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। यह भी पढ़ें- Rs.9,499 में खरीदें Samsu...