नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- टेक ब्रैंड लेनोवो ने भारत में अपना नया Legion 5 (2025) गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जो गेमर्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए एक पावरफुल विकल्प बनकर आया है। यह लैपटॉप लेटेस्ट हार्डवेयर, बेहतर कूलिंग और स्मार्ट AI फीचर्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत कर रहा है। लैपटॉप में 15.3 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1920x1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह स्क्रीन Dolby Vision और Nvidia G-Sync सपोर्ट के साथ आती है, जो गेमिंग को विजुअली और भी स्मूद बनाती है। 300nits ब्राइटनेस और TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए कंफर्टेबल बनाता है। यह भी पढ़ें- iQOO यूजर्स के लिए खुशखबरी! जानें आपको कब मिलेगा OriginOS 6 अपडेटपरफॉर्मेंस क...