नई दिल्ली, फरवरी 14 -- JioHotstar Launched: भारतीय बाजार में एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़नी की जॉइंट वेंचर कंपनी JioStar ने 14 फरवरी को JioCinema और Disney+ Hotstar को मर्ज करके अपना नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर JioCinema और Disney+ Hotstar पर मिलने शो, फिल्म, सीरीज, टीवी शो एक ही जगह मिलने वाले हैं। बता दें कि JioHotstar के पास करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कंटेंट होगा, जिसमें शोज, मूवीज, और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, इस नए प्लेटफॉर्म के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे। कंपनी हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर, हर महीने कुछ घंटों के लिए सभी कंटेंट पर फ्री सब्सक्रिप्शन देगा इसके बाद आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। JioCinema यूजर्स को ऑटोमेट...