नई दिल्ली, मार्च 19 -- Google Pixel 9a Launched: पिक्सेल फोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने अपने मोस्ट-अवेटेड पिक्सेल फोन Google Pixel 9a को बुधवार को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च कर दिया है। नए पिक्सेल 9a फोन को टेंसर G4 चिप से लैस किया है, जो पिछले साल आए पिक्सेल 9, 9 प्रो, 9 प्रो XL और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड को भी पावर देता है। पिक्सेल फोन में 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है। वैश्विक बाजार में इसे चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, हालांकि, भारत में केवल तीन कलर वेरिएंट ही आएंगे। फोन में 5100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड ऑन होने पर 100 घंटे तक चल सकती है। Pixel 9a एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इस फोन को सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी...