नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- एयर क्वालिटी के लगातार खराब होते हालात और घरों में गैसों-वाष्पों की मौजूदगी के चलते एयर प्यूरिफायर अब सिर्फ "हवा साफ करने वाला उपकरण" नहीं बल्कि एक स्मार्ट हेल्थ डिवाइस बन चुका है। इसी दिशा में Dyson ने भारत में दो नए मॉडल पेश किए हैं जो Dyson Purifier Hot+Cool HP2 De-NOx और Dyson Purifier Hot+Cool HP1। इनका फोकस सिर्फ धूल-कणों पर नहीं बल्कि घर के अंदर मौजूद ख़तरनाक गैसों जैसे NO₂ (नाइट्रोजन डायऑक्साइड) और VOCs पर भी है। इन मॉडलों में HEPA फिल्टर, कार्बन/के-कार्बन फॉर्मूला, स्मार्ट सेन्सर, ऐप-कनेक्टिविटी और हीटिंग-कूलिंग दोनों सुविधाएं मिलती हैं जिससे यह अपने आप कमरे की हवा को मॉनिटर और एडजस्ट करता है। चाहे दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों का कोहरा हो या मल्टी-स्टोरी अपार्टमेंट में बंद-सी हवा, ये उपकरण उस समस्या का समाधान...