नई दिल्ली, जुलाई 10 -- एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपनी सबसे एडवांस्ड आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस Grok 4 को 9 जुलाई 2025 को लॉन्च कर दिया है। इसका लाइव‑स्ट्रीम इवेंट X पर किया गया। मस्क ने इसे "PhD से भी बेहतर, बिना किसी अपवाद के" कहा है। यानी अब ये चैटबॉट ना सिर्फ आपको सवालों के जवाब देगा, बल्कि खुद से तर्क करके सुझाव भी देगा। Grok 4 की खासियत है इसकी एडवांस्ड कोडिंग कार्यक्षमता जिसे Grok 4 Code कहा गया है जो डेवलपर्स के लिए कोड लिखने और डिबग करने में मददगार है। इसके साथ ही इसमें वॉयस मोड, मेमे इंटरप्रिटेशन, और साथ ही मल्टी-एजेंट Heavy वर्जन भी शामिल है । Grok 4 Premium+ सब्सक्राइबर्स को फ्री मिलेगा, जबकि Heavy वर्जन नई SuperGrok Heavy योजना के तहत $300/माह में उपलब्ध होगा। Grok 4 के खास फीचर्स Real-time इंटरनेट एक्सेस: Grok 4 अब लाइव इंटरनेट...