नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- Android 16 beta: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गूगल ने कई एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Android 16 beta अपडेट को रिलीज कर दिया है। बता दें कि एंड्रॉयड 16 की टेस्टिंग नवंबर 2024 से चल रही है, जब गूगल ने पहला डेवलपर प्रिव्यू जारी किया था। जनवरी 2025 में इसका पब्लिक बीटा अपडेट जारी किया गया। शुरुआत में, केवल गूगल पिक्सेल डिवाइस ही टेस्टिंग के लिए एलिजिबल थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अच्छी बात यह है कि Xiaomi और OnePlus जैसे ब्रांड भी अर्ली एक्सेस प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं, जिससे इन ब्रांड्स के चुनिंदा यूजर्स पब्लिक रोलआउट से पहले एंड्रॉयड 16 आजमा सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां उन सभी डिवाइस की लिस्ट तैयार की है, जो एंड्रॉयड 16 बीटा टेस्टिंग के लिए एलिजिबल हैं।Android 16 बीटा टेस्टिंग के लिए ...