नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आईकू का नया फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने चीन में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च कर दिया है। इसे अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से चार वेरिएंट और तीन खूबसूरत कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 8,000mAh की बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में दमदार प्रोसेसर भी है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर पैक करता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले भी है। यह फिलहाल चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए जानते हैं सबकुछ...इतनी है iQOO Z10 Turbo...