नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- गेमिंग स्मार्टफोन की बात हो और RedMagic का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। कंपनी ने अब अपने पावरफुल स्मार्टफोन REDMAGIC 11 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर, दमदार बैटरी, और शानदार डिस्प्ले के चलते खास चर्चा में है। RedMagic 11 Pro में 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 95.3% है, जो इसे और भी प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने इसमें Star Shield Eye Protection 2.0, Magic Touch 3.0, और Wet Hand Touch Support जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी शामिल की हैं। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर नजर आती है। यह भी पढ़ें- घर बैठे आ जाएगा आपका होलोग्राम वाला आधार...