नई दिल्ली, अगस्त 27 -- रियलमी ने 15000mAh की बैटरी वाले फोन से पर्दा उठा दिया है। साथ ही कंपनी ने एक चिल फैन फोन को भी शोकेस किया है। कंपनी के ये नए डिवाइस कॉन्सेप्ट फोन हैं। 15000mAh की बैटरी वाला फोन एक बार चार्ज होने पर 5 दिन तक चल जाता है। वहीं, चिल फैन फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें थर्मोइलेक्ट्रिक कूलर ऑफर किया जा रहा है। यह कूलर फोन के टेंप्रेचर को 6 डिग्री तक कम कर देता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।15000mAh की बैटरी वाला फोन रियलमी का यह फोन 15000mAh की अल्ट्रा-हाई-डेंसिटी बैटरी से लैस है। इसे 100% फुल सिलिकॉन एनोड टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन इंडस्ट्री-फर्स्ट 1200Wh/L एनर्जी डेंसिटी के साथ आता है, जो इसे अब तक का सबसे अधिक पावर वाला फोन बनाता है। कंपनी के अनुसार यह फोन एक बार फुल चार...