नई दिल्ली, अगस्त 6 -- ग्लोबल मार्केट के लिए होंडा ने अपडेटेड 2026 X-ADV एडवेंचर स्कूटर वर्जन पेश कर दिया है। इसमें कई फंक्शनल अपडेट के साथ-साथ स्टाइल में सुधार और नए कलर्स को शामिल किया गया है। हालांकि, पावरट्रेन पहले जैसा ही है। होंडा X-ADV की सड़क पर पहले से ही बेहद खूबसूरत दिखाई देता था, ऐसे में नए मॉडल में इसका लुक और भी ज्यादा शार्प और प्रभावशाली हो गया है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ DRLs शामिल हैं। इसके चारों ओर तराशी हुई पैनलिंग देखी जा सकती है, जो इस एडवेंचर स्कूटर को एक मजबूत लुक देती है। स्कूटर की अन्य विशेषताओं में एक बड़ी विंडस्क्रीन, क्रैश गार्ड, स्टेप-अप सीट कॉन्फिगरेशन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। X-ADV के पैनल पर स्पोर्टी ग्राफिक्स हैं, जो इसके बोल्...