नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Samsung Galaxy Book 5 Launched in India: सैमसंग ने भारतीय बाजार में आज (29 अगस्त) को अपने नए फोन गैलेक्सी A17 5G के साथ एक धांसू लैपटॉप भी लॉन्च किया है। लैपटॉप को Samsung Galaxy Book 5 नाम से बाजार में उतारा गया है। यह नया AI-पावर्ड लैपटॉप इंटेल कोर अल्ट्रा 5 या कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, जिसमें NPU (न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट) है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 12 TOPS (प्रति सेकंड ट्रिलियन ऑपरेशन) तक की स्पीड प्रदान करता है। गैलेक्सी बुक 5 में 15.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और 61.2Wh की बैटरी है। ग्राहक 16GB या 32GB रैम और 512GB या 1TB स्टोरेज ऑप्शन में इसे खरीद सकते हैं। सैमसंग का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। कंपनी इस पर सीधे 10,000 रुपये का बैंक ड...