नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से इस साल देश में 25 साल पूरे किए गए हैं और अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर टेलिकॉम कंपनी अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह के खास तोहफे और ऑफर्स दे रही है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी ViWiFi सेवा की शुरुआत भी की है और खास Silver Jubilee प्लान भी पेश किया गया है। यह प्लान 250 रुपये से कम में पूरे महीने की वैलिडिटी ऑफर करता है। सरकारी ओनरशिप वाली कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर नए प्लान के बारे में जानकारी दी है। कंपनी इस साल अपनी 25वीं एनिवर्सरी मना रही है और नया प्लान 225 रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इस प्लान का चुनाव करने वाले यूजर्स को पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। आइए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह भी पढ़ें- डील! 55...