नई दिल्ली, फरवरी 27 -- Xiaomi ने अपना सबसे शक्तिशाली कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 15 Ultra की। कंपनी ने हाल ही में चीन में हुए एक इवेंट में अपने टॉप-एंड स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च किया है। इस फोन में 6.73 इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले है। फोन दमदार कैमरे के साथ आता है। इसमें 1 इंच का मेन कैमरा सेंसर है, साथ में 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है। फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। जल्द इस फोन को भारत समेत अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानते हैं फोन में क्या-क्या खास मिलता है...बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम फोन में 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले एचडी...