नई दिल्ली, अगस्त 3 -- लेनोवो ने चीन में अपने लीजन R7000 2025 गेमिंग लैपटॉप का नया कॉन्फिगरेशन लॉन्च किया है। इस अपडेटेड मॉडल में एएमडी का राइजेन 7 H255 प्रोसेसर और एनवीडिया का नया जीफोर्स आरटीएक्स 5050 जीपीयू है। यह लैपटॉप अब जेडी डॉट कॉम पर 7499 युआन (करीब 90,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 60Wh की बैटरी है। यह लैपटॉप यूएसबी-सी के माध्यम से 140W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो लगभग 30 मिनट में 70% तक चार्ज हो जाता है। चलिए एक नजर डालते हैं नए लैपटॉप में क्या-क्या खास मिलता है...Lenovo Legion R7000 2025 की खासियत राइजेन 7 H255 प्रोसेसर 4nm Zen 4 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और इसमें रेडियन 780M ग्राफिक्स इंटीग्रेटेड हैं। इसमें 8 कोर और 16 थ्रेड हैं, जिनकी अधिकतम सिंगल-कोर फ्रीक्वेंसी 4.9 गीगाहर्ट्ज है। इस मॉडल में आरटीएक्स 5...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.