नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अगर आप किसी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में फैकल्टी हैं और इंडस्ट्री एक्सपीरियंस पाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने अपने इंडस्ट्री फेलोशिप प्रोग्राम- फेज 2.0 का एलान कर दिया है। इस अनोखे प्रोग्राम के जरिए 2025-26 में 350 फैकल्टी को सीधे इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलेगा।रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन AICTE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि फैकल्टी रजिस्ट्रेशन अभी से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2025 रखी गई है। स्क्रीनिंग और सेलेक्शन की प्रक्रिया 1 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक चलेगी और प्रोग्राम की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से होगी। ifp.aicte.gov.in रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक पोर्टल निर्धारित किया गया है।किनके लिए खास है यह प्रोग्राम इस प...