नई दिल्ली, जून 17 -- मोबाइल एक्सेसरीज और कंज्मयूर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Ambrane ने अपना नया और स्टाइलिश PowerMini 10 Power Bank भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पावरबैंक पूरी तरह से भारत में बना है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह महज एक लिपस्टिक जितना छोटा है, लेकिन इसमें 10,000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 1399 रुपये रखी गई है और यह 6 महीने की वारंटी के साथ आता है। PowerMini 10 को खासतौर पर आज की भागदौड़ भरी जिंदगी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह इतना कॉम्पैक्ट है कि आसानी से आपकी जेब में आ सकता है। इसमें इनबिल्ट चार्जिंग केबल दी गई है, जो ना सिर्फ चार्जिंग में काम आती है बल्कि इसे बैग या बेल्ट में लटकाने के लिए हुक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- पावरबैंक भी मान जाएगा हार! आ गया 11000mAh बैटरी...