नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भारत की स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Bold N1 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारत का सबसे सस्ता True 5G स्मार्टफोन बताया है, जो सभी भारतीय 5G नेटवर्क्स जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत ऑफर्स के साथ केवल 6,749 रुपये रखी गई है। फोन के साथ लावा ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में बड़ा बदलाव किया है। Lava Bold N1 5G में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसका डिजाइन पतला है और यह सिर्फ 8.2 मिलीमीटर मोटा है। फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल में ज्यादा टिकाऊ बन जाता है। यह दो कलर्स, शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू में उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone पर ...