नई दिल्ली, फरवरी 20 -- OPPO Find N5 Launched: ओप्पो ने आज वैश्विक बाजारों के लिए अपनी चौथी जनरेशन के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Find N5 अब बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल फोन है, जिसने Honor Magic V3 को पीछे छोड़ दिया है। खुलने पर इसकी मोटाई केवल 4.21 एमएम है। यह 5600mAh बैटरी वाला पहला फोल्डेबल फोन भी है। फोन ट्रिपल IP रेटिंग के साथ आता है और पानी में भी फोटोग्राफी करने में सक्षम है। कंपनी ने इसे 16GB रैम वाले एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं.OPPO Find N5 की कीमत और उपलब्धता ओप्पो फाइंड N5 मिस्टी व्हाइट और कॉस्मिक ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में आता है। इसे चीन-एक्सक्लूसिव डस्क पर्पल शेड में पेश किया गया है। फोल्डेबल फोन एकमात्र 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले कॉन्...